विधायकों की बाड़ाबंदी के बीच सचिन पायलट अचानक हुए दिल्ली रवाना, सियासी गलियारों में चर्चाएं शुरू: राज्यसभा चुनाव को लेकर राजस्थान में अचानक तेज हुईं सियासी हलचलें, हॉर्स ट्रेडिंग के डर से कांग्रेस ने उदयपुर के अरावली रिसोर्ट में शुरू की विधायकों की बाड़ेबंदी, इसी बीच पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट शुक्रवार शाम अचानक दिल्ली के लिए हो गए रवाना, होटल ताज अरावली रिजॉर्ट से सीधे एयरपोर्ट पहुंचे पायलट और दिल्ली के हुए रवाना, इस तरह पायलट के अचानक दिल्ली दौरे को लेकर सियासी गलियारों में उठने लगे कई तरह से सवाल, आज दोपहर में ही कांग्रेस के राज्यसभा प्रत्याशी प्रमोद तिवारी, विधायक रोहित बोहरा, बृजेंद्र ओला, रमिला खड़िया, जोगेंद्र सिंह अवाना, नरेंद्र बुडानिया और गुरमीत सिंह के साथ उदयपुर पहुंचे थे सचिन पायलट, कुछ देर ही अरावली रिसोर्ट में रुके पायलट और हो गए रवाना, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के 6 विधायक नाराज होकर बैठे हैं जयपुर, जिनको मनाने में जुटे हैं सीएम गहलोत, राज्यसभा की चौथी सीट की जीत में 3 से 4 विधायकों की नाराजगी पड़ सकती है कांग्रेस को भारी