Politalks.News/Rajashtan/Rajyasabha Election. राजस्थान की 4 सीटों पर होने वाले राज्यसभा चुनाव (Rajyasabha Election 2022) को लेकर प्रदेश की दोनों प्रमुख पार्टियों भाजपा और कांग्रेस में सियासी घमासान अपने चरम पर है. विधायकों की खरीद फरोख्त के डर से कांग्रेस ने अपने और निर्दलीय विधायकों को बाड़ेबंदी में उदयपुर भेज दिया है. ज्यादातर विधायक जहां कल देर रात को ही वहां पहुंच गए थे तो वहीं कुछ आज पहुंच रहे हैं. ऐसे में यहां रिसोर्ट ताज अरावली में लगातार कांग्रेस और समर्थित विधायकों के आने का सिलसिला जारी है. इस बीच शुक्रवार दोपहर पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, कांग्रेस के राज्यसभा प्रत्याशी प्रमोद तिवारी, विधायक रोहित बोहरा, बृजेंद्र ओला, रमिला खड़िया, जोगेंद्र सिंह अवाना, नरेंद्र बुडानिया और गुरमीत सिंह उदयपुर पहुंचे.
डबोक एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कांग्रेस के तीनों राज्यसभा सीट जीतने का दावा करते हुए पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. पूर्व उपमुख्यमंत्री पायलट ने कहा कि प्रदेश में राज्यसभा चुनाव भावनाओं का चुनाव नहीं है. इस चुनाव में विधायक अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाते हैं. पायलट ने कहा कि संविधान में लिखा हुआ है कि इस संख्या बल के आधार पर उम्मीदवार जीतकर राज्य सभा जाएगा. ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने 3 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है और तीनों विधायक यहां से जीतकर राज्यसभा जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: राज्यसभा नहीं भेजना कांग्रेस की थी मजबूरी! लेकिन पार्टी में न02 की पोजिशन को क्यों ठुकराया आजाद ने?
प्रेस से वार्ता के दौरान सचिन पायलट ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा इस चुनाव में बैटिंग तो करना चाहती है लेकिन पिच पर नहीं आना चाहती. पायलट ने कहा कि भाजपा में एक उम्मीदवार घनश्याम तिवाड़ी हैं जो घर वापसी करके आए हैं और दूसरा उम्मीदवार डॉ. सुभाष चंद्रा जिनके नामांकन में भाजपा के विधायकों का नाम है जबकि एक भी नाम निर्दलीय विधायक का नहीं है. ऐसे में सिर्फ भ्रम पैदा करने के लिए भाजपा द्वारा इस तरह का खेल खेला जा रहा है.
यह भी पढ़ें: CM गहलोत बोलते ज्यादा हैं, माकन ने पूरा नहीं किया कमिटमेंट- गुढा के बयान से लगा ‘जादूगरी’ को झटका
वहीं राज्यसभा चुनाव में मौके का फायदा उठाते हुए विधायकों द्वारा की जा रही कई तरह की मांगों को लेकर सचिन पायलट ने कहा कि अगर कोई विधायक कोई मांग कर रहा है तो जनता के हित के लिए कर रहा है. कोई भी विधायक व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए मांग नहीं कर रहा है. पायलट ने कहा कि राज्य की गहलोत सरकार को इन क्षेत्रीय पार्टियों के विधायकों का सरकार बनने से लेकर अब तक का समर्थन हासिल है. ऐसे में भारी बहुमत से कांग्रेस पार्टी के तीनों उम्मीदवार जीतकर राज्यसभा जाएंगे. वहीं एक बार फिर पायलट ने कहा कि हम सभी लोगों की यही ख्वाहिश है कि 15 महीने बाद जब दोबारा से राजस्थान में चुनाव हो तो कांग्रेस पार्टी इस बार से भी ज्यादा बहुमत से दोबारा सत्ता में वापसी करे.
आपको बता दें कि प्रदेश में 10 जून को 4 सीटों पर राज्यसभा चुनाव होने वाले हैं. जहां कांग्रेस की ओर से तीन और भाजपा की तरफ से घनश्याम तिवाड़ी और निर्दलीय सुभाष चंद्रा मैदान में है. इनको भाजपा का समर्थन भी है. कांग्रेस और निर्दलीय विधायक जो कांग्रेस पार्टी को समर्थन दे रहे हैं, उनको उदयपुर के होटल अरावली में सियासी बाड़ाबंदी में रखा गया है.