विनय कुमार सक्सेना होंगे दिल्ली के नए उपराज्यपाल, खादी और ग्रामोद्योग आयोग चेयरमैन हैं सक्सेना: कई बड़े दिग्गजों को पछाड़ आखिर विनय कुमार सक्सेना बने दिल्ली के नए उपराज्यपाल, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आदेश किए जारी, विदेश दौरे से लौटकर रामनाथ कोविंद ने स्वीकार किया था पूर्व उपराज्यपाल अनिल बैजल का इस्तीफा, निजी कारणों के चलते बैजल ने लगभग 10 दिन पहले दिया था इस्तीफा, दिल्ली के LG के पद से दिया था इस्तीफा, वहीं विनय कुमार सक्सेना को माना जाता है पीएम मोदी और अमित शाह का करीबी, इससे पहले लक्षद्वीप के प्रशासक प्रभुल्ल पटेल और पूर्व नौकरशाह सुनील अरोड़ा के नामों की चल रही थी चर्चा