तीनों सीटों पर जीतेगी कांग्रेस- पायलट गुट से मंत्री बने हेमाराम का दावा, घोघरा के इस्तीफे पर दिया बड़ा बयान: पायलट गुट के साथ नाराज होकर मानेसर जाने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक और गहलोत सरकार में मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा- ‘कांग्रेस के नहीं है कोई गुटबाजी और नाराजगी, 10 जून को जब राज्यसभा चुनाव के आएंगे नतीजे और कांग्रेस पार्टी जीत जाएगी राज्यसभा की तीन सीटें, तब हर कोई मान लेगा कि कांग्रेस में न तो कोई गुटबाजी है और न ही है कोई विधायक नाराज,’ वहीं डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा के इस्तीफे पर मंत्री हेमाराम चौधरी ने उठाए सवाल, कहा- ‘घोघरा ने किसको इस्तीफा दिया है? मैंने तो इस्तीफा दिया था विधानसभा अध्यक्ष को, मुख्यमंत्री को तो अधिकार ही नहीं है विधायक का इस्तीफा स्वीकार करने का, विधायक का इस्तीफा तो स्वीकार करता है विधानसभा अध्यक्ष ही,’ चौधरी ने फिर कहा- कांग्रेस में नहीं है कोई विधायक नहीं है नाराज, घोघरा भी नहीं है नाराज

img 20220523 wa0145
img 20220523 wa0145

Leave a Reply