राहुल गांधी न तो राम के हैं और न ही राष्ट्र के- नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर साधा कांग्रेस पर निशाना: लंदन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर बीजेपी नेताओं का पलटवार जारी, मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर साधा राहुल गांधी पर निशाना, सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए बोले मिश्रा- ‘राहुल गांधी ने पहले राम मंदिर पर सवाल उठाया था और अब भारत मां पर उठा रहे हैं सवाल, कांग्रेस भारत को बदनाम करने का नहीं छोड़ती है कोई भी अवसर, इसलिए राहुल गांधी न तो राम के हैं न राष्ट्र के, वे भले ही अपने आपको हिंदू कहें या ब्राह्मण कहते रहें, यह स्थिति राहुल गांधी की है,’ दरअसल लंदन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में “आइडियाज फॉर इंडिया” कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बड़ा बयान देते हुए कहा था- ‘संविधान के अनुसार, भारत राष्‍ट्र नहीं है, इसके बजाय इसे राज्यों के संघ के रूप में किया गया है वर्णित’

'राहुल गांधी न तो राम के हैं और न ही राष्ट्र के'
'राहुल गांधी न तो राम के हैं और न ही राष्ट्र के'

Leave a Reply