हिजाब विवाद में विजयवर्गीय की एंट्री, बोले- भारत में जब भी होते हैं चुनाव, कोई न कोई गैंग हो जाता है प्रकट: पूरे देश में हिजाब विवाद पर गहमागहमी, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इस मुद्दे पर ट्वीट कर इसे चुनाव में राजनीतिक रंग देने की ओर किया इशारा विजयवर्गीय ने किया ट्वीट- ‘भारत में जब भी कोई विवाद होता है कोई न कोई गैंग हो जाता है प्रकट, कभी टुकड़े-टुकड़े गैंग, कभी मोमबत्ती गैंग, कभी गोल बिंदी गैंग, कभी अवार्ड वापसी गैंग, हिजाब विवाद भी उसी टूलकिट का है हिस्सा, सभी के तार आपस में हैं जुड़े हुए और सभी है प्रायोजित’, विजयवर्गीय के इस ट्वीट ने फिर इस मुद्दे को दी है हवा, कर्नाटक से उठे हिजाब विवाद का पांचों राज्यों में किया जा रहा है सियासी इस्तेमाल
RELATED ARTICLES