Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़हिजाब विवाद में विजयवर्गीय की एंट्री, बोले- भारत में जब भी होते...

हिजाब विवाद में विजयवर्गीय की एंट्री, बोले- भारत में जब भी होते हैं चुनाव, कोई न कोई गैंग हो जाता है प्रकट: पूरे देश में हिजाब विवाद पर गहमागहमी, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इस मुद्दे पर ट्वीट कर इसे चुनाव में राजनीतिक रंग देने की ओर किया इशारा विजयवर्गीय ने किया ट्वीट- ‘भारत में जब भी कोई विवाद होता है कोई न कोई गैंग हो जाता है प्रकट, कभी टुकड़े-टुकड़े गैंग, कभी मोमबत्ती गैंग, कभी गोल बिंदी गैंग, कभी अवार्ड वापसी गैंग, हिजाब विवाद भी उसी टूलकिट का है हिस्सा, सभी के तार आपस में हैं जुड़े हुए और सभी है प्रायोजित’, विजयवर्गीय के इस ट्वीट ने फिर इस मुद्दे को दी है हवा, कर्नाटक से उठे हिजाब विवाद का पांचों राज्यों में किया जा रहा है सियासी इस्तेमाल

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
मंत्री गुढ़ा के आवास पर किरोड़ी मीणा का धरना दूसरे दिन भी जारी, मनीषा जाट को न्याय दिलाने की मांग: राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा का धरना जारी, कल दोपहर बाद से मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के सरकारी आवास पर दे रहे हैं धरना, उदयपुरवाटी की मनीषा जाट को न्याय दिलाने की मांग, मनीषा के पति रामनिवास ले जा रहे थे रीट परीक्षा के पेपर्स से भरा कंटेनर, ट्रक पलटने के बाद हुई थी रामनिवास की मौत, किरोड़ी मीणा का आरोप- मौत नहीं यह थी साजिशन हत्या, रीट पेपर धांधली से पहले कंटेनर हादसे की सीबीआई जांच की मांग, मृतक कंटेनर चालक के परिजनों को न्याय दिलाने की मांग’ मंत्री और सीएस से वार्ता के बाद भी धरना जारी, किरोड़ी लाल ने रात गुजारी मंत्री गुढ़ा के घर के शयन कक्ष के बाहर
Next article
योगी को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने के लिए इकबाल अंसारी ने मांगी दुआ तो संत परमहंस ने की प्रार्थना: उत्तरप्रदेश का चुनावी घमासान, योगी आदित्यनाथ को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने के लिए बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी और संत परमहंस ने एक साथ की प्रार्थना, अयोध्या की तपस्वी छावनी के संत परमहंस और बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने एक साथ योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री बनाने के लिए अपने अपने धर्म के अनुसार की प्रार्थना, संत परमहंस ने हनुमान जी और रामलला से प्रार्थना की वहीं इकबाल अंसारी ने बाकायदा हाथ उठा कर मांगी दुआ, अंसारी ने योगी आदित्यनाथ के लिए दुआ मांगने के बाद कहा- ‘देखिए यह इलेक्शन का है दौर, यहां परमहंस आचार्य ने अपने धर्म के अनुसार किया पूजन, मैंने अपने धर्म के मुताबिक मांगीं दुआएं, हम लोग यह चाहते हैं कि अयोध्या धर्म की नगरी है और संतों के साथ धार्मिक आस्थाएं पूरी करना है उनका धर्म, हम लोग भी उनसे हैं जुड़े हुए, हम लोग यह चाहते हैं कि योगी दोबारा बने मुख्यमंत्री, अयोध्या में जो भी धार्मिक कार्य रहेगा उसमें हम रहेंगे साथ’
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img