योगी को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने के लिए इकबाल अंसारी ने मांगी दुआ तो संत परमहंस ने की प्रार्थना: उत्तरप्रदेश का चुनावी घमासान, योगी आदित्यनाथ को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने के लिए बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी और संत परमहंस ने एक साथ की प्रार्थना, अयोध्या की तपस्वी छावनी के संत परमहंस और बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने एक साथ योगी आदित्यनाथ के दोबारा मुख्यमंत्री बनाने के लिए अपने अपने धर्म के अनुसार की प्रार्थना, संत परमहंस ने हनुमान जी और रामलला से प्रार्थना की वहीं इकबाल अंसारी ने बाकायदा हाथ उठा कर मांगी दुआ, अंसारी ने योगी आदित्यनाथ के लिए दुआ मांगने के बाद कहा- ‘देखिए यह इलेक्शन का है दौर, यहां परमहंस आचार्य ने अपने धर्म के अनुसार किया पूजन, मैंने अपने धर्म के मुताबिक मांगीं दुआएं, हम लोग यह चाहते हैं कि अयोध्या धर्म की नगरी है और संतों के साथ धार्मिक आस्थाएं पूरी करना है उनका धर्म, हम लोग भी उनसे हैं जुड़े हुए, हम लोग यह चाहते हैं कि योगी दोबारा बने मुख्यमंत्री, अयोध्या में जो भी धार्मिक कार्य रहेगा उसमें हम रहेंगे साथ’