दिग्गज गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का निधन, आवास पहुंच पायलट ने श्रद्धा सुमन किये अर्पित, जताया शोक: गुर्जर आंदोलन के जनक और दिग्गज नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला का हुआ निधन, पिछले कुछ महीनों से बीमार चल रहे कर्नल बैंसला ने अपने जयपुर स्थित आवास पर ली अंतिम सांस, कांग्रेस नेता एवं टोंक विधायक सचिन पायलट ने स्व श्री कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के निवास पहुंच श्रद्धा सुमन किये अर्पित, साथ ही शोक संतृप्त परिवार को बंधाया ढांढस, कर्नल बैंसला के निधन पर बोले पायलट- ‘उनके जाने से प्रदेश और समाज को है अपूरणीय क्षति, मैं अपनी ओर से उनके परिजनों के प्रति संवेदना करता हूं प्रकट, परमपिता परमेश्वर अपने चरणों में दे उन्हें जगह, कर्नल साहब से बहुत पुराना संपर्क रहा, कई बार सामजिक मुद्दों को लेकर भी उनके साथ काम करने का मिला मुझे मौका, उनका हमेशा मेरे प्रति स्नेह रहा, उनका हर पल मिला मुझे आशीर्वाद, अभी हाल ही में जब उनसे मेरी अस्पताल में हुई थी मुलाकात तो वो गए थे भावुक’
RELATED ARTICLES