बहुत जल्द होगा दिल्ली की सड़कों पर ट्रैक्टर-बुलडोजर के बीच आमने सामने का मुकाबला- टिकैत: दिल्ली के जहांगीरपुरी में हिंसा के बाद हुई बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर गरमाई देश की सियासत, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं दिग्गज किसान नेता राकेश टिकैत ने दिया बड़ा बयान, कहा- ‘जिस तरह से एक धर्म विशेष के लोगों के ऊपर बुलडोजर की कार्रवाई की जा रही है वह हिंदुस्तान के भविष्य के लिए है बेहद खराब, ऐसी घटनाओं से भारत की दुनियाभर में हो रही है बदनामी, देश में हो रही हिंसा भी रुकनी चाहिए, इस तरह की घटनाओं से रुकता है देश का विकास, फैलती है आपस में नफरत और होती है सांप्रदायिक घटनाएं, बुलडोजर तो ठीक है वह सही काम कर रहा है लेकिन बुलडोजर नफरत की वजह से ना चले, बुलडोजर तो रास्तों को सही करने के लिए चलना चाहिए, बुलडोजर तो एक ही चला है और लेकिन ट्रैक्टर तो चार लाख चले थे, जिससे दिल्ली में बड़े-बड़े घबराए थे, सरकार 10 साल पुराने ट्रैक्टरों को बंद करने की बात कह रही है लेकिन बहुत जल्द ही ट्रैक्टर सड़कों पर आएंगे और ट्रैक्टर बुलडोजर का आमने-सामने का होगा मुकाबला’

राकेश टिकैत का बड़ा बयान
राकेश टिकैत का बड़ा बयान

Leave a Reply