देश की बन रही ‘अल्पसंख्यक विरोधी’ छवि भारतीय बाजार को पहुंचा सकती है नुकसान- रघुराम राजन: पिछले कुछ दिनों से देश में बिगड़ रहे साम्प्रदायिक माहौल के बीच RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन का बड़ा बयान, राजन ने कहा- ‘दुनिया में देश की बन रही ‘अल्पसंख्यक विरोधी’ छवि, जो भारतीय प्रोडक्ट्स के लिए बाजार को पहुंचा सकती है नुकसान, भारत की ऐसी इमेज बनने के चलते विदेशी सरकारें राष्ट्र पर भरोसा करने में हिचकिचा सकती है, हो सकता है कि निवेशक आपको एक विश्वसनीय भागीदार के रूप में न देखें, लोकतंत्र हमेशा आसान नहीं होता, इसे नेविगेशन की होती है आवश्यकता, लोकतंत्र में समय समय पर सभी पक्षों से बातचीत करने और जरूरत पड़ने पर बदलाव की करनी पड़ती है कवायद, रूस और चीन में चेक और बैलेंस नहीं होने के कारण उठाना पड़ता है काफी नुकसान, अल्पसंख्यकों के साथ दुर्व्यवहार दुनियाभर में एक बुरी तस्वीर पेश करता है, हो सकता है कि निवेशक आपको एक विश्वसनीय भागीदार के रूप में न देखें’

रघुराम राजन का बड़ा बयान
रघुराम राजन का बड़ा बयान

Leave a Reply