बीजेपी ने मंदिरों पर ही चलवा दिया बुलडोजर, हमने वापस विधिवत मूर्ति स्थापना दे दिए हैं निर्देश- डोटासरा: राजस्थान के अलवर में हुई बुलडोजर की कार्रवाई के बाद गरमाई प्रदेश की सियासत, बीजेपी जहां कांग्रेस सरकार पर है हमलावर तो कांग्रेस ने भी खोला मोर्चा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- भाजपा सरकार के समय भी राजस्थान में तोड़े गए थे मंदिर, वहीं अलवर वाले मामले में बीजेपी गलत तथ्यों के साथ दे रही है बयान, ये प्रक्रिया भाजपा सरकार के समय अतिक्रमण को हटाने के साथ हुई थी शुरू, वर्तमान में भी राजगढ़ नगरपालिका में बीजेपी के बोर्ड की ओर से मंदिर को हटाने का प्रस्ताव किया गया था पारित, सतीश पूनियां की कथनी ओर करनी में हैं अंतर, बीजेपी ने राजस्थान के मंदिरों पर ही चलवा दिया बुलडोजर, अब बीजेपी नेताओं को दिल्ली से पड़ी है डांट, इसलिए दे रहे हैं उल्टे-सीधे बयान, अलवर मामले में गहलोत सरकार की नहीं है कोई भूमिका, जिला कलेक्टर से फोन पर बात कर मंदिर की मूर्तियों के वापस विधिवत स्थापना के दे दिए गए हैं निर्देश

अलवर में बुलडोजर की कार्रवाई पर बरसे डोटासरा
अलवर में बुलडोजर की कार्रवाई पर बरसे डोटासरा

Leave a Reply