स्वास्थ्य कर्मियों को वसुंधरा राजे का ‘सलाम’, कोरोना संकट काल में जुटे डॉक्टर्स का बढ़ाया हौसला: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कोरोना की दूसरी लहर के बीच मरीजों को बचाने के लिए जूझ रहे स्वास्थ्य कर्मियों को दिया धन्यवाद, वसुंधरा राजे ने ट्वीट में लिखा- कोरोना महामारी के दौर में जहां हर किसी को अपनी व अपने परिवार के स्वास्थ्य की चिंता है. वहीं हमारे डाक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, एंबुलेंसकर्मी, लैब टेक्नीशियंस, सफाई कर्मी सहित स्वास्थ्य सेवाओं में जुटे सभी कर्मवीरों की कर्त्तव्यनिष्ठा को देखकर मैं नतमस्तक हूं. ऐसी विकट परिस्थितियों में अकसर लोग मरीज के संपर्क में आने से डरते हैं. वहीं आप अपनी जान को जोखिम में डालकर, ना सिर्फ नि:स्वार्थ भाव से सेवाएं दे रहे हैं, बल्कि इस संक्रमण के प्रकोप से मानवता को बचाने के लिए डटकर खड़े हैं. वैश्विक महामारी के खिलाफ आप अपने परिवार से दूर रहकर दिन-रात मरीजों की सेवा कर रहे हैं. आज मैं आप सभी का राजस्थान परिवार की ओर से आपके सेवाभाव व जज़्बे के लिए धन्यवाद करती हूं.

स्वास्थ्य कर्मियों को वसुंधरा राजे का 'सलाम'
स्वास्थ्य कर्मियों को वसुंधरा राजे का 'सलाम'

Leave a Reply