नहीं रहे ‘सियासत से खेल संघों के शिखर’ तक सफर करने वाले जनार्दन सिंह गहलोत: कांग्रेस सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे जनार्दन सिंह गहलोत का निधन, लंबे समय से अस्वस्थ थे गहलोत, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जताया शोक, सीएम गहलोत ने ट्वीट में लिखा-जनार्दन सिंह गहलोत का राजनीति और खेलों में अहम योगदान रहा, भारतीय ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष के साथ-साथ, राजस्थान ओलंपिक संघ के अध्यक्ष भी रह चुके जनार्दन सिंह गहलोत, करीब 20 साल तक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री और उपाध्यक्ष भी रहे, करौली से 3 बार 1980, 1990 और 1998 में चुने गए विधायक, 1972 में जयपुर की गांधीनगर विधानसभा सीट से बीजेपी के दिग्गज भैंरोसिंह शेखावत को दी थी मात, संजय गांधी के युवा तुर्कों में शामिल थे जनार्दन सिंह, नवल किशोर शर्मा के नजदीकी थे गहलोत, ‘संघर्ष से शिखर’ तक किताब को लेकर आए थे चर्चा में, नाराजगी के चलते कांग्रेस से अलग होकर बीजेपी में भी रह चुके गहलोत, फिर राहुल गांधी की मौजूदगी में की थी कांग्रेस में घर वापसी, अब इस संकटकाल में दुनिया को अलविदा कह गए जनार्दन सिंह गहलोत

नहीं रहे 'सियासत से खेल संघों के शिखर' तक सफर करने वाले जनार्दन सिंह गहलोत
नहीं रहे 'सियासत से खेल संघों के शिखर' तक सफर करने वाले जनार्दन सिंह गहलोत

Leave a Reply