वसुंधरा जनप्रिय नेता हैं, संगठन की ओर से किसी का फोटो हटाने व लगाने के नहीं कोई निर्देश- बालकनाथ: प्रदेश भाजपा कार्यालय से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की फ़ोटो हटाने के बाद से मचा हुआ है सियासी बवाल, मैडम राजे की फ़ोटो हटाने के पीछे केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशों को बताया गया था कारण, लेकिन अलवर सांसद बालकनाथ का इस पर आया बड़ा बयान, कहा- ‘संगठन की ओर से किसी का फोटो हटाने या लगे रहने को लेकर नहीं है कोई गाइडलाइन,’ अलवर जिले भाजपा कार्यालय पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का फोटो लगा है मौजूदा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां व अन्य केंद्रीय नेताओं के साथ ही, अलवर कार्यालय में इसी फ़ोटो के सामने बैठकर आज सांसद बालकनाथ ने पत्रकारों को किया सम्बोधित, सांसद महंत बालक नाथ ने कहा- वसुंधरा राजे रहीं हैं जनप्रिय नेता और जनता के दिलों में आज भी है उनकी जगह, राजस्थान की बड़ी नेता होने के साथ दो बार रही हैं प्रदेश की मुख्यमंत्री भी, वसुंधरा राजे के समय में महत्वपूर्ण कार्य राजस्थान में हुए हैं, उनकी योजनाओं का जनता को मिला बड़ा फायदा,’ वहीं भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय नरूका ने कहा- पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा अब हैं भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पहले से यहां पोस्टर पर लगी है उनकी फोटो, संगठन की ओर से किसी का फोटो हटाने या लगे रहने को लेकर नहीं हैं कोई दिशा-निर्देश
RELATED ARTICLES