आम बजट को लेकर वसुंधरा राजे ने जताया पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर दी आम बजट पर प्रतिक्रिया, राजे ने ट्वीट कर लिखा देश का आम बजट लोकतंत्र के पवित्र मूल्यों को समर्पित बजट है, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार, यह आत्मनिर्भर भारत की अपेक्षाओं पर खरा उतरने वाला है बजट, देश के विकास की नई परिभाषा लिखने वाले इस बजट में किसानों, युवाओं, महिलाओं, व्यापारियों, आदिवासियों सहित सभी वर्गों का रखा गया है ख़याल, जिससे आम लोगों के जीवन के साथ-साथ भारतीय अर्थव्यवस्था में भी आएगा सकारात्मक और व्यापक बदलाव, यह बजट स्वस्थ, शिक्षित व उन्नत भारत की दिशा में एक मजबूत क़दम है, जिससे युवा वर्ग को सीधे तौर पर फायदा होगा, देश का विकास नई बुलंदियों को छुएगा तथा भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने में मदद मिलेगी

Vasundhara Raje On Budget
Vasundhara Raje On Budget
Google search engine