वाड्रा लड़ेंगे लोकसभा चुनाव! बोले- राजनीति में ला पाऊंगा फर्क, UP की इस सीट से उतरेंगे मैदान में: प्रियंका गांधी के पति और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा ने फिर जताई लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा, वाड्रा ने कहा- ‘वह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से लड़ना चाहते हैं 2024 का लोकसभा चुनाव, हर कोई मुझसे संसद में एंट्री के लिए मुरादाबाद या यूपी के किसी अन्य शहर को चुनने की कर रहा है उम्मीद, जैसा कि लोगों को मुझसे बहुत उम्मीदें हैं, मैं देखूंगा कि मैं 2024 के आम चुनाव में भाग ले सकता हूं या नहीं? हर दिन लोगों की सेवा में हूं लगा, राजनीति में बदलाव लाने को लेकर भरोसा है और वह लोगों के जीवन को बनाना चाहते हैं बेहतर, चुनाव हो या न हो… मैं देश भर के मंदिरों, मस्जिदों, चर्चों या यहां तक कि गुरुद्वारों में भी हूं जाता, जब मैं इतने लंबे समय तक कर रहा हूं कड़ी मेहनत, तो मुझे लगता है कि मैं राजनीति में ला पाऊंगा फर्क, जब प्रियंका घर आती हैं, तो हम राजनीति की करते हैं बात, हम चर्चा करते हैं कि गांवों में लोगों की पीड़ा को कैसे किया जाए कम’
RELATED ARTICLES