ममता बनर्जी का चार्टर्ड विमान वाराणसी से कोलकाता जाते समय हुआ एयर ट्रबुलेंस का शिकार, टला हादसा: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का विमान कोलकाता एयरपोर्ट पर अचानक आ गया हवा के दबाव में, पायलट ने सूझबूझ से विमान की करवाई लैंडिंग, ममता बनर्जी उत्तर प्रदेश के वाराणसी से चुनाव प्रचार करके लौट रही थी पश्चिम बंगाल वापस, इसी दौरान हुई यह घटना, सूत्रों की मानें तो विमान में अचानक झटका लगने से मुख्यमंत्री की पीठ में दर्द होने की बात आ रही है सामने, फिलहाल इस मामले की जांच के दिए जा चुके हैं आदेश, सूत्रों की मानें तो मौसम साफ था, लेकिन इसके बावजूद अचानक विमान हवा के दबाव की वजह से अचानक नीचे आया विमान, इस वजह से विमान में झटका भी हुआ महसूस, राहत की बात यह रही की विमान सुरक्षित तरीके से करा लिया गया लैंड
RELATED ARTICLES