उत्तरप्रदेश रहा अव्वल, राजपथ पर काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का वैभव दिखाती झांकी रही पहले स्थान पर: 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर राजपथ में आयोजित परेड में शामिल झांकियों में चुनावी राज्य उत्तरप्रदेश की झांकी को मिला पहला स्थान, वहीं महाराष्ट्र को पॉप्युलर चॉइस कैटिगरी में मिला पहला स्थान, उत्तर प्रदेश की झांकी में इस बार दिखाया गया था काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, परेड के दौरान इस झांकी को मिली थी तारीफ, इसके अलावा सीआईएसएफ अर्धसैनिक बलों के मार्चिंग दस्तों में आंका गया है सबसे श्रेष्ठ, वहीं सैन्य दस्तों की करें बात तो इसमें इंडियन नेवी को दिया गया है पहला स्थान, नेवी को चुना गया है बेस्ट मार्चिंग दस्ते के तौर पर, भारतीय वायुसेना के दस्ते को पॉप्युलर चॉइस कैटिगरी में मिला है पहला नंबर
RELATED ARTICLES