EVM पर यूपी के 17 जिलों में हंगामा, आगरा, कौशांबी, बरेली और वाराणसी में बिफरे सपाई कार्यकर्ता: UP में चुनाव के नतीजों से पहले EVM को लेकर यूपी में जमकर हुआ हंगामा, इस बीच वाराणसी में हुई है बड़ी कार्रवाई, स्ट्रांग रूम के बाहर गाड़ी में EVM मिलने के मामले में EVM प्रभारी ADM नलिनीकांत सिंह को किया गया सस्पेंड, इससे पहले डीएम और कमिश्नर के हटाए जाने की बात आई थी सामने, लेकिन बाद में शासन ने कर दिया इंकार, सोनभद्र के SDM रमेश कुमार को हटाया गया, उनकी गाड़ी में बैलेट पेपर मिलने पर सपा कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, आगरा में एक अधिकारी की गाड़ी से वोटर लिस्ट निकलने पर सपा कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, कार्यकर्ताओं का आरोप है कि गाड़ी से सूटकेस में मिले हैं छेनी, हथौड़ा, कौशांबी में सपा कार्यकर्ताओं ने चैक कर ली डीएम की गाड़ी, सपाईयों ने पूरे प्रदेश के मतगणना केन्द्र के बाहर लगाया जमावड़ा