MLA ने बताया हाल-ए-पुलिस- अपहरण मामले में SHO को फ़ोन किया तो बोला भांग पी रहा हूं, अफीम खा रहा हूं: राजस्थान विधानसभा में भीनमाल से भाजपा विधायक पुराराम चौधरी ने बताया प्रदेश का हाल-ए-पुलिस, सदन में पुलिस और जेल की अनुदान मांगों पर बहस के दौरान विधायक पूराराम चौधरी ने कहा- पुलिस निरंकुश होकर कर रही है काम, भीनमाल क्षेत्र में हुआ एक लड़की का अपहरण और जब मैंने एसएचओ को किया फोन तो SHO ने जवाब दिया कि आज शिवरात्रि है भांग पी रहा हूं, मामले को बाद में देखेंगे, दूसरे दिन फोन किया तो बोला अफीम खा रहा हूं, एक एसएचओ का यह तरीका है जवाब देने का, जिस लड़की को बहला फुसलाकर ले जाने का मामला था, उसमें आरोपियों को बचा रही है पुलिस,’ इसके अलावा एक और वाकय सुनाते हुए विधायक पूराराम ने कहा- नाकाबंदी के दौरान विधायक के तौर पर परिचय देने के बावजूद पुलिस ने नहीं किया मेरे साथ सही बर्ताव, मुझसे कहा कि नाकाबंदी है, आपने या आपके ड्राइवर ने पी रखी है शराब, मैं पहले पीता था, अब आप मेडिकल करा लीजिए बहुत साल से नहीं पी रहा हूं शराब

img 20220309 wa0304
img 20220309 wa0304
Google search engine