गहलोत के मंत्री को रबर स्टैम्प बताने पर मचे बवाल के बाद खाचरियावास उतरे दिव्या मदेरणा के समर्थन में: बीते रोज मंगलवार को विधानसभा की कार्यवाही के दौरान सत्ताधारी पार्टी की विधायक दिव्या मदेरणा ने घेरा था अपनी ही सरकार के मंत्री को, ओसियां विधायक मदेरणा ने अपनी ही सरकार के पीएचईडी मंत्री महेश जोशी को बताया था रबर स्टैम्प, मदेरणा के बयान पर कई कांग्रेसी नेताओं ने जताई थी घोर आपत्ति, लेकिन बुधवार को कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने किया दिव्या के बयान का समर्थन, खाचरियावास ने कहा- कोई भी विधायक जब सदन में बोलता है तो उसकी बात को गंभीरता से लेना है हमारी जिम्मेदारी, दिव्या मदेरणा ने उठाए हैं जो मुद्दे, वो मुद्दे हैं जनता और कार्यकर्ता की आवाज, सदन में विधायक दिव्या मदेरणा ने यह मामला उठाया है तो गम्भीर है, ऐसे अधिकारी जो जनता और एमएलए की आवाज सुनकर नहीं करते हैं काम, जो सरकार की जन कल्याण और विकास की योजनाओं को नहीं पहुंचाते हैं जनता तक, उनके खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई,’ इससे पहले मंगलवार को पानी से जुड़ी अनुदान मांगों पर बहस के दौरान विधायक दिव्या मदेरणा ने कहा था- मुझे दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि जलदाय मंत्री हैं केवल एक रबर स्टैंप, जबकि प्रमुख सचिव चला रहा है जलदाय विभाग

img 20220309 wa0307
img 20220309 wa0307
Google search engine