अलवर प्रकरण में विपक्ष द्वारा नहीं की जानी चाहिए अनर्गल बयानबाजी, वरिष्ठ डॉक्टर हैं संपर्क में- गहलोत: अलवर में मूक बधिर बालिका के साथ हुई हैवानियत को लेकर प्रदेश की सियासत गरमाई, बिगड़ती कानून व्यवस्था और महिला अत्याचार को लेकर प्रदेश भाजपा है गहलोत सरकार पर हमलावर तो वहीं राजस्थान के संवेदनशील मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजनितिक दलों से अनर्गल बयानबाजी नहीं करने की कही बात, सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा- ‘अलवर में विमंदित बालिका के प्रकरण के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों, एसपी अलवर व बालिका का इलाज कर रहे वरिष्ठ डॉक्टरों से बना हुआ है संपर्क, डीजी पुलिस को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष अनुसंधान कर शीघ्र मामले की तह तक पहुंचने के दिए हैं निर्देश, अलवर एसपी की सहायता के लिए राज्य स्तर से DIG स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में अनुंसधान हेतु अलग से भेजी गई है टीम, इस प्रकरण में राजनीतिक दलों द्वारा नहीं की जानी चाहिए अनर्गल बयानबाजी, पुलिस को स्वतंत्र रूप से अनुसंधान शीघ्र करने देना चाहिए पूर्ण, अनुंसधान के नतीजे तक पहुंचने के बाद ही टिप्पणी करना होगा न्यायोचित’

अलवर प्रकरण में विपक्ष द्वारा नहीं की जानी चाहिए अनर्गल बयानबाजी
अलवर प्रकरण में विपक्ष द्वारा नहीं की जानी चाहिए अनर्गल बयानबाजी

Leave a Reply