सरकार के दो साल पूरे होने पर CM शिवराज का अनोखा स्वागत, MLA ने बुलडोजर की लाइन खड़ी कर दी बधाई: क्या यूपी के बाद अब एमपी में भी चलेगा बुलडोजर? तख्तापलट कर बनी शिवराज सरकार के कार्यकाल को आज दो साल हो गए हैं पूरे, इस मौके पर भोपाल में भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने मालवीय नगर स्थित अपने बंगले पर बुलडोजर्स की लाइन कर दी खड़ी, एक समारोह में CM शिवराज का गाजे-बाजे के साथ किया गया स्वागत, इस दौरान CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा- ‘जो बेटी, मां-बहनों की तरफ उठाता है गलत नजर, उसके लिए सामान्य सजा नहीं है पर्याप्त, जमानत हुई और फिर आ गए, अब हम ऐसा सबक सिखाएंगे कि कांप जाएंगे अपराधी, कानून देगा सजा, लेकिन बुलडोजर भी चलेगा’, यूपी में योगी सरकार ने माफिया और दबंगों की संपत्ति पर चलाया था बुलडोजर, इसके बाद चुनाव में बुलडोजर बन गया था भाजपा की ओर से एक प्रचार का माध्यम, यूपी के बाद अब एमपी में भी सुनाई देने लगी है बुलडोजर की गूंज
RELATED ARTICLES