केजरीवाल की भाजपा को चुनौती- निगम का चुनाव कराए और दिखाए जीतकर, BJP जीती तो छोड़ दूंगा राजनीति: दिल्ली में तीनों नगर निगमों के विलय को लेकर आम आदमी पार्टी भारतीय जनता पार्टी और केंद्र सरकार पर हमलावर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा- यदि भाजपा एमसीडी चुनाव में जीत हासिल करती है तो छोड़ दूंगा राजनीति, भाजपा में दम है तो निगम का चुनाव अभी कराए और दिखाए जीतकर, अगर जीती तो मैं छोड़ दूंगा राजनीति’, दिल्ली में अब तीन की बजाय हो गया है एक ही नगर निगम, तीनों नगर निगमों को एक करने वाले विधेयक को मंगलवार को केंद्रीय कैबिनेट ने दे दी है मंजूरी, उम्मीद की जा रही है कि यह विधेयक इसी सप्ताह संसद में किया जाएगा पेश, संसद की मंजूरी के बाद तीनों नगर निगमों का हो जाएगा विलय और 2012 से पहले की तरह ही दिल्ली में एक ही निगम और होगा एक ही मेयर, केंद्र के इस फैसले से दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ट्रेंड बता रही है गलत, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने चुनाव टालने को लेकर केंद्र पर था हल्ला बोला
RELATED ARTICLES