जोधपुर नगर निगम चुनाव में ‘मिर्ची-बड़े’ की धूम: केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का ‘मिर्ची-बड़ा’ प्रेम एक बार फिर आया सामने, जोधपुर के दोनों निगमों में भाजपा का बोर्ड बनाने की तैयारियों में जुटे शेखावत ने बताया एनर्जी का राज, शेखावत ने मिर्ची-बड़ा के बिना चुनाव प्रचार को बताया अधूरा, मिर्ची-बड़ा खाते हुए ही मीडिया से बोले शेखावत- ‘छात्र राजनीति के दौरान सुबह जब निकलते थे चुनाव प्रचार में, तब उनकी रहती थी यही दिनचर्या, एक मिर्ची बड़े के साथ दो ब्रेड मिलाकर खाने से नहीं लगती थी दिन भर भूख, और दिन भर घूम-घूम कर आराम से कर सकते थे प्रचार भी, अब भी जिस तरह से नगर निगम के हो रहे हैं चुनाव, उसमें अगर मिर्ची बड़ा नहीं खाया जाए तो अधूरा लगता है चुनाव’, इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने जताया भरोसा, जोधपुर के दोनों नगर निगमों में बीजेपी का ही पैनल बनने का जताया भरोसा
RELATED ARTICLES