देश-प्रदेश में बेरोजगारी का आलम – 3 महीने की संविदा भर्ती के लिए उमड़ी हजारों बेरोजगारों की भीड़, बोले- जान से ज्यादा नौकरी की जरूरत: कोविड-19 (COVID-19) आरटी पीसीआर लैब संचालन के लिए राजस्थान सरकार के निर्देश पर हुए साक्षात्कार, 13 चिकित्सा अधिकारी व 94 पैरा मेडिकल स्टाफ के लिए हजारों की संख्या में बेरोजगार पहुंचे साक्षात्कार देने, संविदा की 7774 रुपए प्रतिमाह सैलरी के लिए कई जिलों के बेरोजगार पहुंच गए दौसा, भीड़ को काबू में करने के लिए व्यवस्थापकों को करनी पड़ी भारी मशक्कत, पद कम और कम सैलरी के बीच कई बेरोजगार युवा हुए मायूस तो कई आए गुस्से में नजर, कोरोना ने कई गुना बढ़ाया बेरोजगारी का ग्राफ

Berojgari
Berojgari
Google search engine