केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने फिर साधा मुख्यमंत्री गहलोत पर निशाना: कहा- चुने हुए विधायकों को भेड़ बकरियों की तरह हांक कर, डरा-धमका कर, निगरानी में रख कर, उनकी जासूसी कर कौन से लोकतंत्र को बचाने की नौटंकी कर रहें हैं गहलोत जी?, जैसलमेर के होटल में बंद विधायकों के फ़ोन टैपिंग, इंटरकॉम टैपिंग, होटल में मोबाईल जैमर लगाना…गहलोत जी, इतना भय?!! इतना अविश्वास?!! अगर आपस में इतना अविश्वास है तो एक बात स्पष्ट है कि राजस्थान में सरकार का कोई अस्तित्व नहीं है, यहां सिर्फ गहलोत जी के सत्ता लालच में तानाशाही चल रही है
RELATED ARTICLES