राजस्थान के सियासी संग्राम से जुड़ी सबसे बड़ी खबर: सूत्रों के हवाले से आ रही बड़ी खबर, अब शुरू हुई भाजपा विधायकों की बाड़ेबंदी, सिरोही के भाजपा के विधायक जगसीराम कोली, समाराम ग्रासिया, भीनमाल विधायक पूराराम सहित उदयपुर संभाग के विधायकों को ले जाया जा रहा है गुजरात, कुल 12 विधायकों को गुजरात- अहमदाबाद के किसी रिसोर्ट में ले जाने की आ रही खबर, उदयपुर जिले के भाजपा विधायकों को लिया गया बाड़ेबंदी में, बगावत का कारण अंतर्कलह लेकिन बताया जा रहा कांग्रेस को वजह, Politalks ने दे दिए थे सबसे पहले संकेत, बता दिया था कांग्रेस से बड़ी बगावत देखने को मिल सकती है बीजेपी में
RELATED ARTICLES