प्रदेश में बेकाबू कोरोना का फिर हुआ विस्फोट, CM गहलोत ने ओपन मीटिंग में की प्रदेशवासियों से अपील: राजस्थान में बेकाबू हुए कोरोना का आज फिर हुआ विस्फोट, प्रदेश में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 10,514 नए मामले आए सामने, जबकि 42 लोगों को हुई मौत, जयपुर, कोटा, जोधपुर और उदयपुर में आज फिर एक-एक हजार से ज्यादा मामले आए सामने, जबकि भीलवाड़ा और अलवर में 500 से ज्यादा मिले हैं संक्रमित, राज्य में आज संक्रमण की दर 16.20% दर्ज हुई है, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विशेषज्ञों के साथ कि ओपन मीटिंग, मीटिंग के बाद सीएम गहलोत ने की अपील, कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करने की अपील, कहा- ‘देश को बचाना भी आवश्यक है, प्रदेश को बचाना भी हमारा परम कर्त्तव्य है, उसमें आमजन के सहयोग से ही कामयाबी मिल सकती है, वैक्सीन जितनी ज्यादा उपयोगी है, मास्क भी उससे कम नहीं है, मास्क व्यक्ति को बचा सकता है, मास्क, डिस्टेंसिंग, हाथ बार-बार धोना ये ही प्रोटोकॉल है,’ वहीं लॉकडाउन लगाए जाने या कर्फ्यू को बढाने को लेकर अभी नहीं हुआ फैसला, लेकिन चर्चा है कि कुछ बड़े शहरों में 30 अप्रैल तक लगाया जा सकता है लॉक डाउन

1 6298499 835x547 m
1 6298499 835x547 m
Google search engine