सीएम गहलोत पर साधा गज्जू बन्ना ने निशाना तो कट्टर गहलोत समर्थक संयम लोढ़ा ने किया पलटवार: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वार मोदी सरकार की विफलता को लेकर दिए बयान पर केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने साधा निशाना, ट्वीटर पर शब्द बाण छोड़ते हुए गज्जू बन्ना ने नीतिगत फैसले लेने में गहलोत सरकार को बताया नाकाम, कहा- ‘अशोक जी, नीतिगत निर्णय ना ले पाना आपकी पार्टी की विचारधारा का रहा है महत्वपूर्ण अंग, लेकिन मोदी सरकार में निर्णय लिए जाते हैं और जिम्मेवारी से किया जाता है उनका पालन, यहां अपनी विफलता छुपाने के लिए दोषारोपण की नहीं है प्रथा,’ गजेन्द्र सिंह के इस बयान को लपका सीएम गहलोत के खास सिपहसालार विधायक संयम लोढ़ा ने, पलटवार करते हुए बोले संयम लोढ़ा- ‘गजेन्द्र जी पहले अपने विभाग में तो राजस्थान के हित में कर लेते निर्णय, ज़्यादातर योजनाओं में केंद्रीय अंश 90 से घटाकर कर दिया 60 प्रतिशत, माही का बचा पानी सिरोही, जालोर और बाड़मेर को देने के समझौते में गुजरात के आगे जुबान नहीं खोल रहे आप,’ यह पहला मौका नहीं जब दोनों दिग्गज हुए हों आमने-सामने, इससे पहले भी दोनों के बीच चल चुके हैं कई बार शब्द बाण