हिम्मत है तो दाऊद को मरवाकर दिखाओ- उद्धव का मोदी सरकार को चैलेंज, फडणवीस को नौकरी पर रख ले ईडी: महाराष्ट्र विधानसभा में आज बीजेपी और मोदी सरकार पर जमकर बरसे उद्धव ठाकरे, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मोदी सरकार को चैलेंज करते हुए कहा- ‘मोदी सरकार में दम है तो दाउद इब्राहिम को मरवाकर दिखाए,’ एनसीपी नेता नवाब मलिक का बचाव करते हुए उद्धव ने कहा- ‘नवाब मलिक के रिश्ते दाउद इब्राहिम से हैं तो इतने सालों तक क्या कर रही थीं केंद्रीय एजेंसियां?’ केंद्र की बीजेपी सरकार से सवाल करते हुए ठाकरे ने पूछा- ‘आतंकी अफजल गुरु और बुरहान वानी से सहानुभूति रखने वाली पीडीपी के साथ मिलकर आपने क्यों बनाई थी सरकार?’ यही नहीं उद्धव ठाकरे ने कहा- बीजेपी पिछला चुनाव राम मंदिर पर लड़ी और अब अगले चुनाव में दाउद इब्राहिम के नाम पर मांगेगी वोट, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पाकिस्तान में घुसकर लादेन को मरवाया, फिर भी कभी लादेन के नाम पर वोट नहीं मांगा,’ इस दौरान पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस पर भी जमकर बरसे उद्धव ठाकरे, कटाक्ष करते हुए कहा- प्रवर्तन निदेशालय को चाहिए कि वो देवेंद्र फडणवीस को रख लें नौकरी पर

img 20220325 213425
img 20220325 213425

Leave a Reply