योगी 2.0 के शपथग्रहण में दिखा मोदी की सोशल इंजीनियरिंग का अनूठा गठजोड़, 2024 पर निगाहें!

योगी आदित्यनाथ ने अपने 52 कैबिनेट मंत्रियों के साथ आज ली शपथ और रचा इतिहास तो वहीं योगी कैबिनेट 2.0 में दिखा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ की सोशल इंजीनियरिंग का जलवा, 20 ओबीसी, 10 ठाकुर, 8 ब्राह्मण, 7 दलित, 3 जाट और अन्य चेहरों को कैबिनेट में शामिल कर की 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारी!

1 योगी - 52 सहयोगी
1 योगी - 52 सहयोगी

Politalks.News/UttarPradeshPolitics. उत्तरप्रदेश में आज उस समय इतिहास रच गया जब योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरी बार सूबे के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. सूबे की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने योगी आदित्यनाथ को प्रदेश के 23वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद केशव मौर्य और बृजेश पाठक ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. तो वहीं योगी आदित्‍यनाथ की कैबिनेट में इस बार 52 मंत्रियों ने शपथ ली जिसमें दोनों डिप्टी सीएम भी शामिल हैं. कुल 52 सदस्यीय मंत्रिमंडल में 16 कैबिनेट, 14 स्वतंत्र प्रभार और 20 राज्य मंत्री बने हैं. वहीं योगी कैबिनेट में सबसे ज्यादा 20 मंत्री ओबीसी चेहरे के, 10 ठाकुर, 8 ब्राह्मण, 7 दलित, 3 जाट विधायकों को मौका मिला है. इसके अलावा भूमिहार, वैश्य, सिख, कायस्थ, पंजाबी और मुस्लिम समाज के नेताओं को भी योगी कैबिनेट में जगह मिली है.

शुक्रवार शाम 4 बजे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ ने दूसरी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. सीएम योगी के इस शपथ ग्रहण समारोह को और भी ज्यादा भव्य बनाने के लिए बीजेपी ने कोई कमी नहीं छोड़ी. सीएम योगी के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम केंद्रीय मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठः पदाधिकारी मौजूद रहे. शपथ ग्रहण समारोह के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का अभिवादन किया. सीएम योगी के साथ वर्तमान में चुनाव हार चुके केशव प्रसाद मौर्य को एक बार फिर उपमुख्यमंत्री का पद मिला है तो वहीं पिछले योगी कैबिनेट में कानून मंत्री रहे बृजेश पाठक को अपग्रेड कर के दिनेश शर्मा के स्थान पर उपमुख्यमंत्री के पद पर लाया गया है.

यह भी पढ़े: कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार पर कोई क्रूर-भ्रष्ट दिमाग ही हंस सकता है- केजरीवाल के बयान पर BJP का पलटवार

पूरी योगी कैबिनेट की अगर बात की जाए तो इसमें 52 नेताओं को शामिल किया गया है. बीजेपी आलाकमान और योगी आदित्यनाथ ने आगामी लोक सभा चुनाव को धयान में रखते हुए सोशल इंजीनियरिंग के हिसाब से नेताओं को जगह दी है. योगी कैबिनेट में ब्राह्मण (8), ओबीसी (20), अनुसूचित जाति (8), जाट ( 5) और 6 ठाकुर मंत्री शामिल है. इसके अलावा भूमिहार, वैश्य, सिख, कायस्थ, पंजाबी और मुस्लिम समाज से भी मंत्री बने हैं. वैसे इस बार योगी के साथ दो उप मुख्यमंत्री, 16 कैबिनेट मंत्री, 14 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 20 राज्यमंत्रियों ने शपथ ली है.

कैबिनेट मंत्री
कैबिनेट मंत्रियों की अगर बात की जाए तो स्वतंत्र देव सिंह, सुरेश खन्ना, सूर्य प्रताप शाही, बेबी रानी मौर्या, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नन्द गोपाल गुप्ता नंदी, भूपेंद्र सिंह चौधरी, अनिल राजभर, जितिन प्रसाद, राकेश सचान, अरविन्द कुमार शर्मा, योगेंद्र उपाध्याय, आशीष पटेल और संजय निषाद ने भी कैबिनेट मंत्री की शपथ ली है.

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)
तो वहीं नितिन अग्रवाल, कपिलदेव अग्रवाल, असीम अरुण नरेंद्र कश्यप, रविंद्र जायसवाल, संदीप सिंह, गुलाब देवी, गिरीश यादव, धर्मवीर प्रजापति, जेसीएस राठौर, दयाशंकर सिंह, अरुण सक्सेना, दिनेश प्रताप सिंह, दयाशंकर मिश्र, मयंकेश्वर सिंह, दिनेश खटिक, संजीव गौड़, बलदेव औलख, अजीत पाल, जसवंत सैनी ने राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार के रूप में शपथ ली.

यह भी पढ़े: किरोड़ी मीणा ने उठाया पोटाश खनन का मुद्दा, केंद्र से की बिक्री दरें और रॉयल्टी जल्द तय करने की मांग

राज्यमंत्री
इनके अलावा 20 नेताओं राज्यमंत्रियों के रूप में शपथ ली. जिसमें, रामकेश निषाद, मनोहर लाल मन्नू कोरी, संजय गंगवार, बृजेश सिंह, केपी मलिक, सुरेश राही, सोमेंद्र तोमर, अनूप प्रधान, प्रतिभा शुक्ला, राकेश राठौर गुरू, रजनी तिवारी, सतीश शर्मा, दानिश आजाद अंसारी, विजय लक्ष्मी गौतम का नाम शामिल है.’ वहीं कुछ नेता ऐसे भी हैं जिन्हें इस योगी मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली. इसमें दिनेश शर्मा, श्रीकांत शर्मा, सतीश महाना, नीलकंठ तिवारी, सिद्धार्थ नाथ सिंह, जयप्रताप सिंह पटेल, सतीश महाना, मोहसिन रजा, आशुतोष टंडन का नाम शामिल है.

वहीं योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह के बाद सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश की नई सरकार को तंज भरी बधाई दी. अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘नई सरकार को बधाई कि वो सपा के बनाए स्टेडियम में शपथ ले रही है. शपथ सिर्फ़ सरकार बनाने की नहीं, जनता की सच्ची सेवा की भी लेनी चाहिए.’

Leave a Reply