Politalks.News/Delhi. हाल ही में कश्मीरी पंडितों के पलायन को लेकर रिलीज़ हुई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने देश की सियासत में जबरदस्त भूचाल ला दिया है. फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ बीजेपी शाषित कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया है तो वहीं विपक्षी दलों की सरकारों से बीजेपी नेताओं ने टैक्स फ्री करने की अपील की है. फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को टैक्स फ्री करने को लेकर अब सियासी दलों के बीच कोल्डवार शुरू हो चुकी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को विधानसभा में एक बयान देते हुए कहा कि, ‘इस फिल्म को यूट्यूब पर दाल देना चाहिए पूरा देश एक साथ देख लेगा वो भी फ्री में.’ सीएम केजरीवाल के इस बयान के खिलाफ बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा कि, ‘केवल एक अमानवीय, क्रूर व भ्रष्ट दिमाग ही कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार पर हंस सकता है और उसे नकार सकता है.’
दरअसल बुधवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल द्वारा दिल्ली विधानसभा में फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को कर मुक्त करने की मांग की.राज्यपाल की इस मांग पर गुरूवार को सदन में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘भाजपा के नेता और दिग्गज ये मांग कर रहे हैं कि दिल्ली में फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को कर मुक्त किया जाए, अरे यूट्यूब पर डाल दो फ्री फ्री हो जाएगी. टैक्स फ्री क्यों करा रहे हो, इतना ही तुमको शौक है तो विवेक अग्निहोत्री को कह दो यूट्यूब पर डाल देगा, सभी लोग एक ही दिन के अंदर फ़िल्म को देख लेंगे.’
यह भी पढ़े: भाजपा की 100 पेनड्राइव पर हमारा एक कवर ड्राइव पड़ेगा भारी, याद रखना- राउत का केंद्र पर निशाना
अरविंद केजरीवाल यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि ‘आज भाजपा को 8 साल तक देश पर शासन करने के बावजूद राजनीतिक लाभ के लिए फिल्म का सहारा लेना पड़ रहा है. कश्मीरी पंडितों के नाम पर कुछ लोग करोड़ों-करोड़ों रुपए कमा रहे हैं और तुम लोगों को पोस्टर लगाने का काम दे दिया.आंखें खोलो कि तुम लोग कर क्या रहे हो. वो कश्मीरी पंडितों के नाम पर करोड़ों कमा गया और तुम पोस्टर लगाते रह गए. लेकिन मैं आपसे ये कहना चाहूंगा कि, कुछ लोग कश्मीरी पंडितों के नाम पर करोड़ों कमा रहे हैं और भाजपा के लोग फिल्म के पोस्टर चिपका रहे हैं.’
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस बयान को लेकर बीजेपी ने मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी सोशल मीडिया कोर्डिनेटर और नेता अमित मालवीय ने ट्वीट करते हुए अरविंद केजरीवाल को अमानवीय और क्रूर और अर्बन नक्सल करार दिया. अमित मालवीय ने कहा कि, ‘केवल एक अमानवीय, क्रूर और भ्रष्ट दिमाग ही कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार पर हंस सकता है और उसे नकार सकता है. केजरीवाल ने कश्मीर फाइल्स को झूठा करार देकर हिंदू समुदाय के जख्मों को हरा कर दिया है, जो 32 साल से अपने ही देश में शरणार्थी बनकर रहने को मजबूर हैं.’
यह भी पढ़े: सियासी चर्चा: आम चुनाव तक सत्ता-संगठन को मथ देंगे मोदी, नए चेहरों के साथ उतरेंगे चुनावी रण में!
अमित मालवीय ने अपने अगले ट्वीट में कहा कि, ‘केजरीवाल ने इन फ़िल्मों को यू ट्यूब पर डालने की सलाह क्यों नहीं दी? दिल्ली में टैक्स फ़्री क्यों किया? और इनमें से किन किन के चरणों में केजरीवाल गिरा होगा? क्योंकि कश्मीर फ़ाइल्ज़ हिंदुओं के नरसंहार की दास्तान दिखा रही है, इसलिए इस अर्बन नक्सल के पेट में दर्द हो रहा है?’ वहीं एक अन्य यूजर ने ट्वीटर पर लिखा कि, ‘एक ‘आम आदमी’ कब ‘बेहुदा आदमी’ बन जाता है उसे पता ही नही चलता.’ तो वहीं हरियाणा विधायक प्रमोद कुमार विज ने ट्वीट करते हुए कहा कि, अहंकार में तीनों गए , धन वैभव और वंश.न मानों तो देखलो, रावण, कौरव, कंस.. शर्मनाक.’