फ्लोर टेस्ट से पहले इस्तीफा देंगे उद्धव! कैबिनेट बैठक में बोले- ढाई साल तक मेरा साथ देने के लिए धन्यवाद: महाराष्ट्र की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, फ्लोर टेस्ट से पहले ही मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे देंगे इस्तीफा! सूत्रों के अनुसार बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में सीएम ठाकरे ने कही ये बात, इस दौरान सीएम ठाकरे ने कैबिनेट बैठक में कहा- ‘ढाई साल तक आपने मेरा साथ दिया उसके लिए धन्यवाद, हमारे अपनों ने ही हमें धोखा दिया, सरकार के सभी फैसले लेने में आप सभी ने मेरा साथ दिया, हमेश साथ देने के लिए मैं हूं आपका आभारी, बीते ढाई साल में अगर हुई है कोई गलती तो दें माफ़ी,’ कैबिनेट बैठक के बाद जब सीएम ठाकरे अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ हुए रवाना तो उन्होंने भावुक होकर मीडिया कर्मियों का किया धन्यवाद, वहीं इस बैठक में सीएम ठाकरे ने बड़ा फैसला लेते हुए, औरंगाबाद का नाम बदलकर संभाजीनगर, उस्मानाबाद का नाम बदलकर धाराशिव और नवी मुंबई एयरपोर्ट का भी नाम बदलकर डीबा पाटिल एयरपोर्ट रखा गया, इस्तीफा देने से पहले सीएम ठाकरे ने बड़ा फैसला लेते हुए खेला हिंदुत्व का कार्ड