उद्धव ठाकरे आपको जहां से चुनाव लड़ना है बता दीजिए मैं भी वहीं से लड़ूंगी चुनाव- नवनीत राणा: अमरावती से सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा ने हनुमान चालीसा के बाद गाया महा आरती का राग, बुधवार को राणा दंपति ने पत्रकार वार्ता करते हुए कहा- ‘मैं और रवि राणा जी 14 मई को शनिवार के दिन सुबह 9 बजे दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में करेंगे महा आरती, ताकि महाराष्ट्र में जो उद्धव सरकार के चलते संकट है वो हो जाएं दूर,’ वहीं सीएम ठाकरे को चुनौती देते हुए बोली राणा- ‘उद्धव ठाकरे जी आपको जहां से चुनाव लड़ना है बता दीजिए मैं भी वहीं से लड़ूंगी चुनाव, ठाकरे गिर सकते हैं अपनी कुर्सी के लालच में लेकिन उनसे पूछती हूं कि वो दो साल से अपने कार्यालय क्यों नहीं गए, उद्धव ठाकरे अपनी मेडिकल से जुड़ी सारी जानकारी सार्वजनिक करें और मैं भी एक महिला होने के नाते दूंगी अपनी पूरी मेडिकल रिपोर्ट’

राणा के निशाने पर ठाकरे
राणा के निशाने पर ठाकरे

Leave a Reply