ताजमहल की जमीन पर था हमारा पैलेस, सारे दस्तावेज हैं पोथीखाने में मौजूद- दीया कुमारी का बड़ा दावा: विश्व के 7 अजूबों में शुमार आगरा के ताजमहल को लेकर गर्माई सियासत, ताजमहल में वर्षों से बंद पड़े 20 कमरों का ताला खोले जाने की मांग पर बीजेपी नेता ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में दायर की थी एक याचिका, ताकि ताजमहल के बंद कमरों का हो सर्वे, उस सर्वे से ये पता लगाया जा सके कि ताजमहज में हिंदू मूर्तियां और शिलालेख हैं या नहीं? इसी बीच बीजेपी सांसद दीया कुमारी ने ताजमहल को लेकर किया बड़ा दावा, ताजमहल की जमीन पर जताया जयपुर राज परिवार का हक, बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए बोली दीया- ‘ताजमहल की जमीन से जुड़े दस्तावेज जयपुर राजघराने की पोथी खाने में हैं मौजूद, इस जमीन पर पहले हुआ करता था हमारा पैलेस, लेकिन शाहजहां को यह जमीन अच्छी लगी तो इसे महाराजा से कर ली थी अवाप्त, हाई कोर्ट चाहेगा तो हम पोथी खाने में मौजूद दस्तावेज भी अदालत को कराएंगे उपलब्ध,’ साथ ही दीया ने ताजमहल में वर्षों से बंद कमरों को खोलने का भी किया समर्थन

दीया कुमारी का बड़ा दावा
दीया कुमारी का बड़ा दावा

Leave a Reply