CAA, सावरकर और गठबंधन राजनीति पर विधानसभा में उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर साधा जोरदार निशाना

बीजेपी से पूछा, अन्य देशों से आने वाले हिंदुओं को कहां और कैसे बसाया जाएगा? क्या आप सावरकर को पूरी तरह समझते हैं? आपने यहां गोमांस पर प्रतिबंध लगाया लेकिन अन्य राज्यों में नहीं, क्यों?

पॉलिटॉक्स ब्यूरो. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने नागरिकता संशोधन कानून, सावरकर और महाविकास अघाड़ी गठबंधन राजनीति को लेकर प्रमुख विपक्षी पार्टी बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. गुरुवार को महाराष्ट्र विधानसभा में राज्यपाल बी एस कोश्यारी के अभिभाषण पर हो रही चर्चा के जवाब में उद्धव ने CAA पर बीजेपी पर हमला करते हुए पूछा कि, ‘मैं जानना चाहूंगा कि अन्य देशों से आने वाले हिंदुओं को कहां और कैसे बसाया जाएगा? मुझे नहीं लगता कि आपके पास इस संबंध में कोई भी योजना है.’ (Uddhav Thackeray on CAA)

बता दें, लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पर शिवसेना ने मोदी की केन्द्र सरकार का समर्थन किया था, जबकि कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी की नाराजगी के बाद राज्यसभा में इस बिल पर वोटिंग के दौरान शिवसेना ने वॉकआउट कर दिया था. विधानसभा में उद्धव ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बेलगाम सीमा विवाद मामले में वह महाराष्ट्र के बजाए कर्नाटक का पक्ष ले रही है.

यह भी पढ़ें: नागरिकता कानून पर अमित शाह की दो टूक- देशभर में लागू होगा CAA

महाविकास अघाड़ी गठबंधन को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा की, ‘हमने जो कुछ भी किया है वो आप ही से सीखा है, आपने नीतीश कुमार और लालू यादव के बीच गठबंधन को तोड़ा, अपनी सहूलियत के हिसाब से आपने कश्मीर में महबूबा मुफ्ती, बिहार में नीतीश कुमार और राम विलास पासवान के साथ गठबंधन किया तो हमारे कांग्रेस के साथ गठबंधन पर आपको आपत्ति क्यों?

वहीं सावरकर के मुद्दे पर बोलते हुए उद्धव ठाकरे ने बीजेपी से सवाल किया कि, ‘क्या आप सावरकर को पूरी तरह समझते हैं? क्या आप गाय पर उनके सुझावों को मानते हैं? आपने यहां महाराष्ट्र में गोमांस पर प्रतिबंध लगाया लेकिन अन्य राज्यों में नहीं, क्यों? उद्धव ने बीजेपी को याद दिलाया कि गोवा के मुख्यमंत्री रहते हुए स्वर्गीय मनोहर पर्रिकर ने साफतौर पर कहा था कि गोवा में कभी भी गौमांस पर प्रतिबंध नहीं लगेगा. आपका ये दोहरा मापदंड क्यों है?

Leave a Reply