‘परेशान समय अपने हीरो खुद ढूंढ़ लेता है’

सोशल मीडिया हलचल

Pritish Nandy On Indian Gdp
Pritish Nandy On Indian Gdp

Politalks.news. आज सुबह से देश में दो मुद्दे सबसे गरम हैं. पहला चीन-भारत का झगड़ा और दूसरा जीडीपी का लफड़ा. साल की दूसरी तिमाही में देश की जीडीपी में 23.9 प्रतिशत की कटौती देखी गई है जो अन्य देशों के लिहाज से काफी ज्यादा है. चीन-भारत तो एक बारगी सुलह करके शांत बैठ जाएंगे लेकिन देश की जीडीपी तो पहले ही शांत बैठी थी, अब पूरी तरह मृतप्राय: हो गई है. राजनीति के मंच पर तो इस बात का हल्ला हो ही रहा है, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जीडीपी को लेकर जमकर बहस हो रही है. हालांकि बीजेपी के समर्थक यूजर्स तो अभी भी कोरोना संकट का बहाना देकर सरकार को बचाने में जुटे हैं, लेकिन अन्य इस मुद्दे पर केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठा रहे हैं. इसी बहस के बीच बॉलीवुड के एक डायरेक्ट की बात सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिन्होंने इस मुद्दे पर कहा, ‘परेशान समय अपने हीरो खुद ढूंढ़ लेता है.’

इन महाश्य का नाम है बॉलीवुड प्रोड्यूसर प्रीतिश नंदी (Pritish Nandy) , जिन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा है. प्रीतिश नंदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अब सभी चीजें ढह चुकी हैं या ढहने वाली हैं. अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य सेवा, रोजगार, जीडीपी, जीएसटी, गरीबों की जिंदगी और मध्यम वर्ग पर पड़ने वाला भारी टैक्स. क्या हम इस सरकार के प्रचार और ओवरसेल को रोक सकते हैं? यह कहना बंद करो कि कोई अच्छा विपक्ष नहीं है? परेशान समय अपने हीरो खुद ढूंढ़ लेता है.’

प्रीतिश नंदी का ये ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर कमेंट कर रहे हैं. वहीं राजनीति में भी घटती जीडीपी पर कई नेताओं ने सवाल उठाए हैं.

यह भी पढ़ें: प्रशांत भूषण से सुप्रीम कोर्ट ने वसूला एक रुपये का जुर्माना, यूजर्स ने बताई ‘औकात’

शुरुआत करें राहुल गांधी से. राहुल गांधी ने ताजा बयान में लिखा, ‘देश की अर्थव्यवस्था की बर्बादी नोटबंदी से शुरू हुई थी. तब से सरकार ने एक के बाद एक ग़लत नीतियों की लाइन लगा दी.’

प्रियंका गांधी ने जीडीपी की दयनीय हालात पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आज से 6 महीने पहले राहुल गांधी जी ने आर्थिक सुनामी आने की बात कही थी, कोरोना संकट के दौरान हाथी के दांत दिखाने जैसा एक पैकेज घोषित हुआ, अब -23.9 प्रतिशत जीडीपी. भाजपा सरकार ने अर्थव्यवस्था को डुबा दिया.’

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लिखा, ‘भारत की GDP में माइनस 23.9 फीसदी की गिरावट आई है जो सबसे न्यूनतम है. देश की अर्थव्यवस्था लंबे समय से डूब रही है लेकिन एनडीए सरकार ने स्थिति में सुधार के लिए कोई कदम नहीं उठाया. सभी सुझावों, चेतावनियों को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया. सरकार की अक्षमता के कारण लोग पीड़ित हैं.’

राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी जीडीपी को लेकर ट्वीट पोस्ट किया है.

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लिखा, ‘भारत की गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर कांग्रेस निरंतर आगाह करती रही लेकिन भाजपा की केंद्र सरकार बेख़बर होकर मुद्दों से ध्यान भटकाने में ही लगी रही. जीडीपी के ताजे आंकड़े वास्तविकता बया कर रहे है. यदि हम अभी भी नहीं चेते तो हालत और भयावह होंगे.’

वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने लिखा है, ‘तुम्हारे पांव के नीचे कोई ज़मीन नहीं, कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यक़ीन नहीं.’

एमपी के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कार्टून के जरिए देश की वास्तविक स्थिति की अभिव्यक्ति की है.

Leave a Reply