Politalks.news. आज सुबह से देश में दो मुद्दे सबसे गरम हैं. पहला चीन-भारत का झगड़ा और दूसरा जीडीपी का लफड़ा. साल की दूसरी तिमाही में देश की जीडीपी में 23.9 प्रतिशत की कटौती देखी गई है जो अन्य देशों के लिहाज से काफी ज्यादा है. चीन-भारत तो एक बारगी सुलह करके शांत बैठ जाएंगे लेकिन देश की जीडीपी तो पहले ही शांत बैठी थी, अब पूरी तरह मृतप्राय: हो गई है. राजनीति के मंच पर तो इस बात का हल्ला हो ही रहा है, सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी जीडीपी को लेकर जमकर बहस हो रही है. हालांकि बीजेपी के समर्थक यूजर्स तो अभी भी कोरोना संकट का बहाना देकर सरकार को बचाने में जुटे हैं, लेकिन अन्य इस मुद्दे पर केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठा रहे हैं. इसी बहस के बीच बॉलीवुड के एक डायरेक्ट की बात सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिन्होंने इस मुद्दे पर कहा, ‘परेशान समय अपने हीरो खुद ढूंढ़ लेता है.’
इन महाश्य का नाम है बॉलीवुड प्रोड्यूसर प्रीतिश नंदी (Pritish Nandy) , जिन्होंने सरकार पर जमकर निशाना साधा है. प्रीतिश नंदी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अब सभी चीजें ढह चुकी हैं या ढहने वाली हैं. अर्थव्यवस्था, स्वास्थ्य सेवा, रोजगार, जीडीपी, जीएसटी, गरीबों की जिंदगी और मध्यम वर्ग पर पड़ने वाला भारी टैक्स. क्या हम इस सरकार के प्रचार और ओवरसेल को रोक सकते हैं? यह कहना बंद करो कि कोई अच्छा विपक्ष नहीं है? परेशान समय अपने हीरो खुद ढूंढ़ लेता है.’
Now that all things have collapsed or are about to, the economy, healthcare, jobs, GDP, GST, the lives of the poor and overtaxed middle classes, can we stop the hype and oversell of this govt? And stop saying there’s no Opposition to back? Troubled times find their own heroes.
— Pritish Nandy (@PritishNandy) September 1, 2020
प्रीतिश नंदी का ये ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर कमेंट कर रहे हैं. वहीं राजनीति में भी घटती जीडीपी पर कई नेताओं ने सवाल उठाए हैं.
यह भी पढ़ें: प्रशांत भूषण से सुप्रीम कोर्ट ने वसूला एक रुपये का जुर्माना, यूजर्स ने बताई ‘औकात’
शुरुआत करें राहुल गांधी से. राहुल गांधी ने ताजा बयान में लिखा, ‘देश की अर्थव्यवस्था की बर्बादी नोटबंदी से शुरू हुई थी. तब से सरकार ने एक के बाद एक ग़लत नीतियों की लाइन लगा दी.’
GDP -23.9
देश की अर्थव्यवस्था की बर्बादी नोटबंदी से शुरू हुई थी।
तब से सरकार ने एक के बाद एक ग़लत नीतियों की लाइन लगा दी।https://t.co/rNewLiHfB2
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 1, 2020
प्रियंका गांधी ने जीडीपी की दयनीय हालात पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आज से 6 महीने पहले राहुल गांधी जी ने आर्थिक सुनामी आने की बात कही थी, कोरोना संकट के दौरान हाथी के दांत दिखाने जैसा एक पैकेज घोषित हुआ, अब -23.9 प्रतिशत जीडीपी. भाजपा सरकार ने अर्थव्यवस्था को डुबा दिया.’
आज से 6 महीने पहले राहुल गांधी जी ने आर्थिक सुनामी आने की बात बोली थी।
कोरोना संकट के दौरान हाथी के दांत दिखाने जैसा एक पैकेज घोषित हुआ।
लेकिन आज हालत देखिए।
जीडीपी @ -23.9% जीडीपी।भाजपा सरकार ने अर्थव्यवस्था को डुबा दिया। pic.twitter.com/nbeg5j0pdK
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 1, 2020
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लिखा, ‘भारत की GDP में माइनस 23.9 फीसदी की गिरावट आई है जो सबसे न्यूनतम है. देश की अर्थव्यवस्था लंबे समय से डूब रही है लेकिन एनडीए सरकार ने स्थिति में सुधार के लिए कोई कदम नहीं उठाया. सभी सुझावों, चेतावनियों को पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया गया. सरकार की अक्षमता के कारण लोग पीड़ित हैं.’
India's Q1 GDP hs contracted by a massive 23.9%, wch is the worst contraction on record. Country’s economy is sinking since long but NDA Govt hs not taken any steps to improve situation. All suggestions, warnings ignored completely. People r suffering due to Govt’s inefficiency.
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 31, 2020
राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी जीडीपी को लेकर ट्वीट पोस्ट किया है.
G.D.P pic.twitter.com/rgU8wYGuQG
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 1, 2020
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने लिखा, ‘भारत की गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर कांग्रेस निरंतर आगाह करती रही लेकिन भाजपा की केंद्र सरकार बेख़बर होकर मुद्दों से ध्यान भटकाने में ही लगी रही. जीडीपी के ताजे आंकड़े वास्तविकता बया कर रहे है. यदि हम अभी भी नहीं चेते तो हालत और भयावह होंगे.’
पिछले 24 वर्ष की सबसे बड़ी गिरावट , जीडीपी में 23.9% की गिरावट।
यदि हम अभी भी नहीं चेते तो हालत और भयावह होंगे।— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 1, 2020
वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने लिखा है, ‘तुम्हारे पांव के नीचे कोई ज़मीन नहीं, कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यक़ीन नहीं.’
तुम्हारे पांव के नीचे कोई ज़मीन नहीं,
कमाल ये है कि फिर भी तुम्हें यक़ीन नहीं।#GDPData pic.twitter.com/HTiACcgd3L— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) September 1, 2020
एमपी के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कार्टून के जरिए देश की वास्तविक स्थिति की अभिव्यक्ति की है.
देश की वास्तविक स्थिति की अभिव्यक्ति
मेरे देश के प्रधानमंत्री अवगत हो@narendramodi जी ! pic.twitter.com/8IDznZZRgD— Jitu Patwari (@jitupatwari) August 30, 2020