राजस्थान: पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह का ट्वीट सियासी गलियारों में बना चर्चा का विषय, पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत पैकेज पर बोले विश्वेंद्र सिंह- दुनिया भर के देशों ने खुद को आत्मनिर्भर बना लिया है, भारत को ऐसा क्यों नहीं करना चाहिए? मैं पीएम मोदी की इस पहल का तहे दिल से समर्थन करता हूं, इस पर सतीश पूनियां ने कहा- यदि आप की तरह सभी जनप्रतिनिधि राष्ट्र प्रथम की भावना के समर्थन में एकजुट होकर खड़े रहेंगे तो मोदी जी का यह अभियान बहुत जल्द ही सफल होगा एवं भारत पुनः विश्वगुरु बनकर विश्व का नेतृत्व करेगा, सतीश पूनियां को जवाब देते हुए विश्वेंद्र​ सिहं ने कहा- हम तो पूरी तरह से आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए समर्पित है हमेशा देश पहले है, मेरे पूर्वजों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की एक आवाज पर अपनी भरतपुर रियासत को अखंड और स्वतंत्र भारत को समर्पित कर दिया

2020 04 02~44pv3 Nl
2020 04 02~44pv3 Nl
Google search engine