कल उपचुनाव के रण में गरजेंगे सचिन, मध्यप्रदेश की खंडवा सीट पर कांग्रेस की नैय्या पार लगाएंगे पायलट: मध्यप्रदेश में खंडवा लोकसभा सीट पर उपचुनाव का घमासान, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट कल तीन चुनावी सभाओं को करेंगे संबोधित, 27 अक्टूबर को पायलट खंडवा सीट के पंधाना में सुबह 11 बजे, बड़वाह में 12:30 बजे और मांधाता में दोपहर 3 बजे चुनावी सभाओं को करेंगे संबोधित, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के अनुरोध पर AICC ने तय किया दौरा, खंडवा उपचुनाव में निर्णायक भूमिका में रहते हैं गुर्जर वोटर, सचिन पायलट के अलावा प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक, एआईसीसी के प्रभारी सचिव सीपी मित्तल, महाराष्ट्र सरकार के मंत्री वाडेट्टीवार और सुनील केदार भी उतरेंगे प्रचार के लिए

उपचुनाव के रण में गरजेंगे पायलट
उपचुनाव के रण में गरजेंगे पायलट
Google search engine