पुलिस के आदेश पर राठौड़ का वार- तुगलकी फरमान आस्था पर चोट, सरकार का हिंदू विरोधी चेहरा प्रकट: राजस्थान पुलिस के फरमान पर सियासी बवाल तय! पुलिस थानों में धार्मिक स्थलों के निर्माण पर रोक के आदेश पर सियासत तेज, पॉलिटॉक्स ने पहले ही दे दिए थे संकेत, उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ का बड़ा बयान- ‘राजस्थान पुलिस की लचर कार्यशैली के कारण प्रदेश में अपराध हैं चरम पर, अपराधी बेखौफ होकर पुलिस को दे रहे हैं खुली चुनौती, इन पर ध्यान देने के बजाय पुलिस विभाग कार्यालय परिसर/पुलिस थानों में पूजा-स्थलों के निर्माण पर रोक जैसे तुगलकी फरमान निकालकर धार्मिक आस्था पर पहुंचा रहा है चोट’, राठौड़ ने गहलोत सरकार को कटघरे में खड़े करते हुए कहा- ‘हिंदू विरोधी गहलोत सरकार के कुशासन में राजस्थान पुलिस के ऐसे आदेश से असंख्य हिंदुओं की भावना हुई है आहत, कांग्रेस का हिंदू विरोधी चेहरा फिर से हुआ है प्रकट, सरकार को प्रदेशवासियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए अविलम्ब ऐसे बेतुके आदेश को लेना चाहिए वापस’, राजस्थान पुलिस के इस आदेश ने भाजपा को उपचुनाव में दिया एक बड़ा मुद्दा
RELATED ARTICLES