आज चुनी जायेगी गाँव की सरकार, पंचायतीराज चुनाव के तहत प्रदेश के 21 जिलों परिषदों और पंचायत समितियों को चुनाव परिणाम आज, सुबह 9 बजे से शुरू हुई मतगणना, चार चरणों में संपन्न हुए इन चुनाव की जिला मुख्यालयों पर हो रही है मतगणना, जिला परिषद के सदस्य पद एवं पंचायत समिति के सदस्य पद के लिए क्रमश: 1778 एवं 12663 उम्मीदवारों ने आजमाया अपना भाग्य, जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव परिणाम के बाद जिला प्रमुख, उप जिला प्रमुख, प्रधान एवं उप प्रधानों का होगा चुनाव, 10 दिसंबर को जिला प्रमुखों व प्रधानों के एवं 11 दिसंबर को उपजिला प्रमुखों व उपप्रधानों के होंगे चुनाव
RELATED ARTICLES