आज एक बार फिर दिखा सचिन पायलट का जलवा और साथ में दिखा सियासी चमत्कार भी: मसूदा विधायक राकेश पारीक के पिताजी और पूर्व सांसद प्रभा ठाकुर की माताजी के निधन पर सांत्वना देने पहले सरवाड़ फिर किशनगढ़ पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, इस दौरान दिखा सियासी चमत्कार भी, कभी पायलट समर्थक रहे मंत्री रघु शर्मा आज एक बार फिर नजर आए सचिन पायलट के साथ, जयपुर से एक ही गाड़ी में बैठकर साथ गए पायलट-रघु शर्मा, वर्तमान में रघु शर्मा हैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सबसे नजदीकी, खैर अब आई सचिन पायलट के जलवे की बारी, जयपुर से अजमेर के रास्ते में जगह-जगह सचिन पायलट का हुआ जबरदस्त स्वागत, सड़कों पर कई जगह पायलट जिंदाबाद के नारे लगाते दिखे हजारों समर्थक-कार्यकर्ता, जगह-जगह पर रोक कर किया गया पायलट का स्वागत, सर्मथकों के स्वागत-सत्कार से जहां सचिन पायलट हुए अभिभूत, तो वहीं पायलट का यह जलवा देख मंत्री रघु शर्मा रह गए भौंचक्के, इस सियासी चमत्कार के गवाह बने पायलट समर्थक चार विधायक, विधायक मुरारी लाल मीणा, इंद्राज गुर्जर, गजराज खटाना और विधायक मुकेश भाकर भी इस मौके पर थे मौजूद
RELATED ARTICLES