Thursday, January 16, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़पश्चिम बंगाल की बड़ी सियासी खबर: TMC विधायक शुभेंदु अधिकारी ने दिया...

पश्चिम बंगाल की बड़ी सियासी खबर: TMC विधायक शुभेंदु अधिकारी ने दिया MLC से इस्तीफा – बीजेपी में होंगे शामिल, ममता बनर्जी से बढ़ते विवाद के चलते दिया इस्तीफा, विधानसभा स्पीकर की गैर-मौजूदगी में सचिवालय को सौंपा इस्तीफा, ममता की तरफ से शुभेंदु को मनाने की कोशिश कर रहे प्रशांत किशोर के प्रयास रहे असफल, हालांकि हाल ही में केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा शुभेंदु को Z सुरक्षा दिए जाने के बाद ही लग गए थे कयास, शुभेंदु के बीजेपी में शामिल होने के कयास, अब किसी भी वक़्त बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर सकते हैं शुभेंदु अधिकारी, अमित शाह के बंगाल दौरे के दौरान शुभेंदु कर सकते हैं बीजेपी जॉइन

Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Google search engineGoogle search engine
Previous article
आज एक बार फिर दिखा सचिन पायलट का जलवा और साथ में दिखा सियासी चमत्कार भी: मसूदा विधायक राकेश पारीक के पिताजी और पूर्व सांसद प्रभा ठाकुर की माताजी के निधन पर सांत्वना देने पहले सरवाड़ फिर किशनगढ़ पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, इस दौरान दिखा सियासी चमत्कार भी, कभी पायलट समर्थक रहे मंत्री रघु शर्मा आज एक बार फिर नजर आए सचिन पायलट के साथ, जयपुर से एक ही गाड़ी में बैठकर साथ गए पायलट-रघु शर्मा, वर्तमान में रघु शर्मा हैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सबसे नजदीकी, खैर अब आई सचिन पायलट के जलवे की बारी, जयपुर से अजमेर के रास्ते में जगह-जगह सचिन पायलट का हुआ जबरदस्त स्वागत, सड़कों पर कई जगह पायलट जिंदाबाद के नारे लगाते दिखे हजारों समर्थक-कार्यकर्ता, जगह-जगह पर रोक कर किया गया पायलट का स्वागत, सर्मथकों के स्वागत-सत्कार से जहां सचिन पायलट हुए अभिभूत, तो वहीं पायलट का यह जलवा देख मंत्री रघु शर्मा रह गए भौंचक्के, इस सियासी चमत्कार के गवाह बने पायलट समर्थक चार विधायक, विधायक मुरारी लाल मीणा, इंद्राज गुर्जर, गजराज खटाना और विधायक मुकेश भाकर भी इस मौके पर थे मौजूद
Next article
रीट भर्ती परीक्षा में सामान्य वर्ग को छोड़ अन्य केटेगरी में पात्रता के लिए प्राप्ताकों में मिलेगी 5%  छूट – गहलोत सरकार का बड़ा फैसला: राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) के लिए प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने न्यूनतम पासिंग मार्क्स किए जारी, एसटी एससी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस व एमबीसी केटेगिरी के अभ्यर्थियों को प्राप्तांकों में दी गई 5% छूट, जबकि सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को प्राप्तांको में नहीं दी गई है कोई राहत, विभाग से जारी आदेशों के मुताबिक रीट परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक लाना होगा अनिवार्य, वहीं अनुसूचित जनजाति (ST) व अनुसूचित जाति (SC), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अति पिछड़ा वर्ग (MBC), आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग (EWS) केटेगरी के लिए अब 55 प्रतिशत प्राप्तांक लाना होगा अनिवार्य, इसके साथ ही सभी श्रेणी की विधवा एवं परित्यक्ता महिलाओं तथा भूतपूर्व सैनिकों के लिए 50 प्रतिशत, दिव्यांग श्रेणी में आने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए 40 प्रतिशत और सहरिया जनजाति के लिए सहरिया क्षेत्रों में 36 फीसदी प्राप्तांक लाना होगा अनिवार्य, तो वहीं एसटी के लिए टीएसपी के लिए 36 प्रतिशत प्राप्तांक लाना होगा अनिवार्य
RELATED ARTICLES

Leave a Reply

विज्ञापन

spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img