15वें दिन आज केवल सुबह 13KM चलेगी राहुल की यात्रा, मालाखेड़ा में होगी पहली बड़ी सभा, खड़गे होंगे शामिल

img 20221219 091534
img 20221219 091534

103 दिन से जारी पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का राजस्थान में आज 15वां दिन, अब तक के सबसे लंबे पांच दिन दौसा जिले में रहने के बाद आज राजगढ़ से सुबह 9 बजे अलवर जिले में एंटर करेगी यात्रा, आज केवल सुबह के फेज में ही चलेगी और 13 किलोमीटर का सफर तय ​करेगी भारत जोड़ो यात्रा, सुबह छह बजे से बांदीकुई के कोलाना कोर्ट कैंपस से शुरू हुई यात्रा सुबह 10 बजे पहुंचेगी अलवर जिले के राजगढ़ में सुरेर की ढाणी, जहां रखा गया है यात्रा का लंच ब्रेक, आज के लंच ब्रेक के बाद अलवर के मालाखेड़ा में पहली बड़ी सभा का रखा गया है आयोजन, राजस्थान में यात्रा आने के बाद अब तक नुक्कड़ सभांए ही हुई हैं राहुल गांधी की, लेकिन बड़ी गेदरिंग वाली जनसभा आज होने जा रही है पहली बार, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कई बड़े नेता भी रहेंगे मौजूद, सभा में आसपास के जिलों के अलावा प्रदेश भर से लाया जा रहा है लोगों को, इसके लिए पार्टी नेताओं को दी गई हैं जिम्मेदारियां, इस बीच राहुल गांधी से मिलकर एक युवक ने रोजगार से जुड़ी परेशानी बताई तो राहुल ने साथ चल रहे पीसीसी अध्यक्ष्य गाेविंद सिंह डोटासरा से कहा, इसके समाधान की जिम्मेदारी है आपकी

Leave a Reply