Congress v/s BJP on Indo-China Border. तवांग सीमा पर चीनी सैनिकों के अतिक्रमण की नाकाम कोशिश के बाद यह मुद्दा अब देश के अंदर सियासी जंग में बदलता जा रहा है. एक तरफ राहुल गांधी लगातार इस मुद्दे को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर हैं, तो वहीं बीजेपी ने भी पलटवार करते हुए गांधी परिवार को निशाने पर लेते हुए देश विरोधी होने का आरोप लगाया. अब कांग्रेस ने बीजेपी के वार पर पलटवार करते हुए स्पष्ट शब्दों में पूछा है कि ‘मैं देश नहीं झुकने दूंगा’ कहने वाले आखिर तवांग मुद्दे पर चुप क्यों हैं? कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चीन मुद्दे पर पीएम की मन की बात जानने की मंशा भी जाहिर की है. इसके लिए कांग्रेस के दो बड़े दिग्गज एवं वरिष्ठ नेताओं ने 56 इंच के सीने पर कई सवाली वार दागे हैं.
सबसे पहले महासचिव एवं वरिष्ठ पार्टी नेता जयराम रमेश ने तवांग मुद्दे पर पीएम की मन की बात जानने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सात सवाल दागे हैं. जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री को अपना कर्तव्य और जिम्मेदारी याद दिलाते हुए कहा कि पीएम तवांग मुद्दे से जुड़े सवालों पर देश से मन की बात करें. इसके साथ साथ देश को भटकाने वाली राजनीति बंद करने की बात भी कही.
यह भी पढ़ें: PM मोदी पर टिप्पणी के विरोध में उतरे कांग्रेस व अन्य दल, भुट्टो को बताया भिखारी देश का 2 टके का मंत्री
कांग्रेस के 7 सवाल –
चीनी मुद्दे पर सवाल दागते हुए कांग्रेसी नेता जयराम रमेश ने सोशल अकाउंट से पीएम मोदी से 7 सवाल पूछे हैं.
Don’t deflect, distract and divert by getting your drum beaters to attack a man who has walked 20-25 kms a day, listening to the pain, hope and aspirations of the people of India for the past 100 days. Jawaab Do, Pradhan Mantri @narendramodi pic.twitter.com/K2lVvWVv60
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) December 17, 2022
- 20 जून, 2020 को आपने (प्रधानमंत्री) क्यों कहा कि पूर्वी लद्दाख में चीन द्वारा कोई घुसपैठ नहीं हुई?
- आपने चीन को यह अनुमति क्यों दी कि वह हमारे सैनिकों को उन हजारों किलोमीटर के क्षेत्र में जाने से रोके जहां वे मई, 2020 से पहले नियमित रूप से गश्त किया करते थे?
- आपने माउंटेन स्ट्राइक कोर बनाने को लेकर `17 जुलाई, 2013 को कैबिनेट द्वारा स्वीकृत की गई योजना को क्यों त्याग दिया?
- आपने चीनी कंपनियों को PM केयर्स फंड में योगदान की अनुमति क्यों दीं
- आपने पिछले दो सालों में चीन से आयात को रिकॉर्ड स्तर पर क्यों बढ़ने दिया?
- आप इस बात पर जोर क्यों दे रहे हैं कि सीमा के हालात और चीन से खड़ी हुई चुनौतियों पर संसद में बहस नहीं होनी चाहिए?
- आपने चीन के शीर्ष नेतृत्व के साथ 18 बार मुलाकात की है और हाल ही में शी चिनफिंग से बाली में हाथ भी मिलाया. इसके बाद तुरंत चीन ने तवांग सेक्टर में अतिक्रमण की शुरुआत की और सीमा पर हालात को एकतरफा ढंग से बदल रहा है. आप देश को भरोसे में क्यों नहीं ले रहे हैं?
पवन खेड़ा ने पूछे तीन सवाल –
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पवन खेड़ा ने भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए कथित तौर पर प्रधानमंत्री मोदी से उनके चीन प्रेम पर कुछ सवाल पूछे हैं.
https://twitter.com/INCIndia/status/1604062210195525632
- चीन से प्रधानमंत्री घबरा क्यों जाते हैं, आखिर इसके पीछे क्या राज है?
- चीन की ब्लैकलिस्टेड कंपनियों को बार-बार ठेके क्यों दे देते हो?
- आपका चीन के साथ क्या रिश्ता है?
इसके बाद कांग्रेस ने अपने सोशल हैंडल पर एक समाचार पत्र की खबर को वायरल करते हुए लिखा, ‘देश सवाल पूछ रहा है कि चीन पर मोदी चुप क्यों है’.
चीन का दुस्साहस लगातार बढ़ता जा रहा है।
कभी हमारी जमीन पर शेल्टर बनाने की खबरें आती हैं तो कभी सैनिकों से झड़प की खबरें आती हैं।
लेकिन PM मोदी खामोश हैं, एकदम चुप। देश सवाल पूछ रहा है- चीन पर मोदी चुप क्यों हैं?#ChinaParModiChupKyon pic.twitter.com/IudJ2AO92D
— Congress (@INCIndia) December 17, 2022
इसके अलावा, एक ग्राफिक पोस्ट करते हुए कांग्रेस ने पीएम के मीडिया प्रेम को भी बताते हुए उनकी खिल्ली उड़ाई है.
"मैं देश नहीं झुकने दूंगा" pic.twitter.com/uAZfFY8P8q
— Congress (@INCIndia) December 17, 2022