CM गहलोत के सामने मंत्री हेमाराम ने किसको दी धमकी- इन्हें समझा लो, वरना छूट दे दो हम निपट लेंगे?: दो दिवसीय दौरे पर बाड़मेर पहुंचे सीएम गहलोत ने महंगाई के मुद्दे पर बाड़मेर आदर्श स्टेडियम में जनसभा को किया सम्बोधित, इस दौरान गहलोत सरकार में वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम ने मंच पर सीएम गहलोत के सामने ही तेल कंपनियों को दे दी खुली चेतावनी, हेमाराम ने कहा- ‘हम सबका सौभाग्य है कि यहां पर भरपूर मात्रा में मिला है तेल, गैस व कोयला, रिफाइनरी भी जल्द ही होने वाली है शुरू, इतना सब कुछ होने के बाद अब यहां आ गईं हैं बहुत सी कंपनियां भी, जिससे यहां हो रहा है बहुत काम भी, लेकिन रिफाइनरी के लोग स्थानीय लोगों को नहीं दे रहे हैं रोजगार, सब कम्पनियां बाहर के लोगों को दे रही हैं रोजगार, हम तो बहुत प्रयास करके थक चुके हैं, यह जरा सी भी नहीं करते हैं परवाह,’ इसके बाद हेमाराम ने सीधे धमकी देते हुए कहा कि- मुख्यमंत्री जी या तो आप इनको समझाओ या फिर हमें छुट़्टी दे दो, हम इनसे निपट लेंगे अपने आप

img 20220403 125959
img 20220403 125959

Leave a Reply