मस्जिदों में लाउडस्पीकर को रोका नहीं गया तो इससे तेज बजेंगे हनुमान चालीसा के स्पीकर- एक्शन में राज ठाकरे: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने उद्धव सरकार से की मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग, मुंबई के शिवाजी पार्क में एक रैली में अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने कहा- मस्जिदों में क्यों इतनी अधिक मात्रा में बजाए जाते हैं लाउडस्पीकर? अगर इसे नहीं रोका गया तो मस्जिदों के बाहर इससे अधिक मात्रा में बजने लगेंगे हनुमान चालीसा के स्पीकर, मैं प्रार्थना या किसी विशेष धर्म के नहीं हूं खिलाफ, मुझे अपने धर्म पर है गर्व,’ वहीं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए राज ठाकरे ने कहा- सीएम ने चुनावों के दौरान जिन ताकतों का किया था विरोध, उन्हीं के साथ गठबंधन कर चला रहे हैं सरकार, राज ठाकरे ने कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री के रूप में हमेशा पेश किया था देवेंद्र फडणवीस को, तब उद्धव ने कभी एक शब्द नहीं कहा, वहीं चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद ही उद्धव को मुख्यमंत्री बनने और विपक्षी दलों के साथ गठबंधन करने का विचार आया

0ed97527 15fe 40b0 b91d c67a33c29820
0ed97527 15fe 40b0 b91d c67a33c29820

Leave a Reply