13 दिन में 11 वीं बार आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, काश देश के किसी राज्य में चलते रहते चुनाव: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का दौर लगातार जारी, पिछले 13 दिन में आज रविवार को भी 11वीं बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, आज की बढ़ी रेट के बाद दिल्ली में पेट्रोल 103.41 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल हुआ 94.67 रुपये प्रति लीटर, ऐसे ही मुंबई में पेट्रोल की कीमत 118.41 रुपये व डीजल की कीमत हुई 102.64 रुपये पलीटर, कोलकाता में पेट्रोल 113.03 रुपये जबकि डीजल का हुआ 97.82 रुपये प्रति लीटर, वहीं चेन्नई में भी पेट्रोल 108.96 रुपये तो डीजल पहुंचा 99.04 रुपये प्रति लीटर, इसी तरह राजधानी जयपुर में पेट्रोल 115.93 रुपए जबकि डीजल की कीमत हुई 98.97 रुपए प्रति लीटर, पांच राज्यों के चुनाव के बाद तेल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बाद अब हर तरफ से आ रही आवाज, काश देश के किसी न किसी बड़े राज्य में हमेशा चलते रहते चुनाव

img 20220403 092640
img 20220403 092640

Leave a Reply